![]() |
पुलवामा हमले में शहीदों की मदद के लिए एक व्यापारी की बहुत बड़ी दरियादिली |
Hello Dosto ,
कैसे हैं आप सब ? ये पूछना शायद सही नहीं होगा , पूरा देश अभी शोक में है , पुलवामा हमले में पूरा देश और देश के बहार भी हमारे NRI भारतीय शोक संतप्त में है। इस हमले में हमारे 40 से अधिक CRPF के जवानों को निगल लिया। ये मेरा पहला post है , इसलिए इसकी शुरुआत इसी topic से करना उचित लगा मुझे।
जम्मू कश्मीर , कितना सूंदर जगह है ना , चारो तरफ से घाटी और पर्वतो से घिरा सूंदर प्रदेश।
![]() |
जम्मू-कश्मीर |
14 फरवरी के दिन भी बहुत से लोग यहाँ घूमने भी आये होंगे , एक ओर जहां पूरा देश इस दिन को celebrate कर रहा था, वही इसी वादियों के दूसरी ओर पुलवामा में एक आतंगवादी घटना में CRPF के लगभग 44 जवान शहीद हो गए। इस घटना से क्या राजनैतिक दल , क्या आम जनता सभी लोग को गहरा धक्का लगा। सभी इस दुःख दुःख की घड़ी में शहीदों के परिवार के साथ खड़े नजर आए , Facebook , WhatsApp या अन्य Social Sites से भी लोग संवेदना प्रकट किया। कुछ लोग अपने सामर्थ्य से दान भी दिया।
इसी दुःख की घडी में सूरत के एक व्यापारी देवासी मानेक ने वो किया जिसके बारे में बहुत कम लोग ही सोच पाते है। इसने अपने बेटी की शादी का रिसेप्शन cancel कर दिया और उसमे लगने वाला लगभग 11 लाख रुपये Welfare Fund में दान कर दिया। उनकी बेटी एमी की शादी 15 फरवरी को थी। यहाँ पर एक संस्कृत का एक श्लोक quote करना चाहुंगा -
"न चोरहार्य न राजहार्य न भ्रतृभाज्यं न च भारकारि !
व्यये कृते वर्धति एव नित्यं विद्याधनं सर्वधनप्रधानम् !!"
अर्थात इसे न ही कोई चोर चुरा सकता है, न ही राजा छीन सकता है, न ही इसको संभालना मुश्किल है और न ही इसका भाइयो में बंटवारा होता है. यह खर्च करने से बढ़ने वाला धन हमारी विद्या है जो सभी धनो से श्रेष्ठ है।
इसी तरह और भी लोग अपने सामर्थ्य के हिसाब से दान भी कर रहे। भारत की तरफ से पाकिस्तान को दिया हुआ Most Favourd Nation का दर्जा भी वापस ले लिया , जो की बहुत अच्छी बात है।
![Related image](https://thumbs.gfycat.com/CourageousMajesticBangeltiger-small.gif)
जाते जाते एक वीडियो डाल रहा हु , जरूर सुनियेगा -
और अंत में बस इतना ही कहना चाहुंगा की -
"आतंकवाद की सेना मे जितने दाढ़ी वाले है,
उससे ज्यादा हरिद्वार मे माला कंठी वाले है,
पाकिस्तान मे जितने घर है, उतने यहां शिवालय है !!
2 देशो को एक ही समय में आजादी मिली..!
एक मंगल पे पहुँच गया और दूसरा अभी भी भारत में घुसने
कि तरकीबें सोच रहा..!!"
धन्यवाद् जय हिन्द जय भारत
आपको ये post कैसा लगा , मुझे बताइये। जो भी अच्छा या बुरा अनुभव किये मुझे बताइये। कुछ सुझाव या सलाह देना चाहते है तो निचे comment box में comment करिये। अगर ये पोस्ट अच्छा लगा तो Facebook , WhatsApp , Twitter या अन्य Social Sites पर Share कर दीजिये , वो कहते है ना.....Sharing is Caring
No comments:
Post a Comment