![]() |
Shaheed DSP Aman Thakur's Unheard Story |
दोस्तों, ये चेहरा इनदिनों Facebook , WhatsApp और अन्य सोशल साइट्स में viral हो रहा है। आपलोग भी इस चेहरे से शायद परिचित भी होंगे। इनका नाम है अमन ठाकुर , जो कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों से मुकाबला करते हुए शहीद हो गए और देश के लिए वीरगति प्राप्त की। वैसे तो ये हम सभी के दिलो में प्रेरणा बनकर हमेसा ही जिन्दा रहेंगे। देशप्रेम का जज्बा सीखना है तो कोई इनसे सीखे , ये मै इसलिए कह रहा हु क्युकी इनके पास अन्य और विकल्प होने के बाउजूद देश की सेवा करने की सोची। आज आपको उनसे जुड़े कुछ बाते share करना चाहूंगा जिसके बारे में जानना जरुरी है , तो आइये सुरु करते है।
दक्षिण कश्मीर के गुलगाम जिले के तुरगाम इलाके में आतंवादियों से मुठभेड़ करते वक़्त DSP अमन ठाकुर घायल हो गए थे , उनका अस्पताल में इलाज हो रहा था जहा पर उनसे अंतिम साँस लिया। उनकी उम्र लगभग 40 के आसपास थी। Defence में आने से पहले उनका चयन दो सरकारी नौकरियों में भी हो चूका था , जिसमे एक समाज कल्याण विभाग था और दूसरा सरकारी कॉलेज से लेक्चर की नौकरी। लेकिन उनपर देशसेवा का धुन इस कदर हावी था की उन्होंने डिफेन्स को ही अपना पसंद बनाया।
दक्षिण कश्मीर के गुलगाम जिले के तुरगाम इलाके में आतंवादियों से मुठभेड़ करते वक़्त DSP अमन ठाकुर घायल हो गए थे , उनका अस्पताल में इलाज हो रहा था जहा पर उनसे अंतिम साँस लिया। उनकी उम्र लगभग 40 के आसपास थी। Defence में आने से पहले उनका चयन दो सरकारी नौकरियों में भी हो चूका था , जिसमे एक समाज कल्याण विभाग था और दूसरा सरकारी कॉलेज से लेक्चर की नौकरी। लेकिन उनपर देशसेवा का धुन इस कदर हावी था की उन्होंने डिफेन्स को ही अपना पसंद बनाया।
विज्ञापन
![]() |
73 % discount Ambane Powerbank, Click here to buy |
![]() |
Bestseller , 50 % discount Boat Headphone,Click here to buy |
अब उनके थोड़ा biodata पर नजर डालते है , अमन ने जूलॉजी में मास्टर किया था। वो 2011 बैच के जम्मू -कश्मीर पुलिस सेवा के अधिकारी थे। DG दिलबाग ने उसके बारे कहा की "उन्होंने हमेशा अपने टीम का नेतृत्व बहुत बहादुरी के साथ किया , वो हमेसा स्फूर्ति और जोश से परिपूर्ण रहते थे।" अमन ठाकुर जम्मू - कश्मीर के डोडा इलाके के रहने वाले थे। उनकी जहा पोस्टिंग थी वो काफी ज्यादा आतंकी प्रभावित इलाका माना जाता है। लेकिन अमन ठाकुर ने बहुत ही वीरता के साथ अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे थे।
![]() |
DSP Aman Thakur |
विज्ञापन
![]() |
71 % Discount on trimmer , Click here to buy |
![]() |
Hurry ..54 % off on Micromax Canvas Infinity, Click Here to buy |
आपको ये post कैसा लगा , मुझे बताइये। जो भी अच्छा या बुरा अनुभव किये मुझे बताइये। कुछ सुझाव या सलाह देना चाहते है तो निचे comment box में comment करिये। अगर ये पोस्ट अच्छा लगा तो Facebook , WhatsApp , Twitter या अन्य Social Sites पर Share कर दीजिये , वो कहते है ना.....Sharing is Caring